UCO Bank में जमा करें ₹2,00,000 और पाएं गारंटी के साथ ₹28,200 का ब्याज पाए
UCO Bank Savings Scheme : पब्लिक सेक्टर का यूको बैंक अपने ग्राहकों को बचत योजनाओं पर शानदार ब्याज ऑफर कर रहा है। यहां हम यूको बैंक की एफडी स्कीम के बारे में जानेंगे। यूको बैंक की एक एफडी स्कीम ऐसी भी है, जिसमें सिर्फ 2 लाख रुपये जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर आपको 28,200 रुपये का ब्याज मिल सकता है। एफडी की खास बात ये होती है कि इसमें गारंटी के साथ बिल्कुल फिक्स ब्याज मिलता है। यूको बैंक में आप 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी खाता खुलवा सकते हैं। यूको बैंक अपने ग्राहकों को एफडी पर 2.90 प्रतिशत से लेकर 7.95 प्रतिशत (सिर्फ रिटायर्ड सीनियर सिटीजन स्टाफ को) तक का ब्याज दे रहा है।
यूको बैंक में 444 दिनों की एफडी पर मिलता है सबसे ज्यादा ब्याज
यूको बैंक 444 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम पर सामान्य नागरिकों को सबसे ज्यादा 6.45 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 6.95 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। यूको बैंक अपने रिटायर्ड सीनियर सिटीजन स्टाफ को 444 दिनों की एफडी स्कीम पर 7.95 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है। बताते चलें कि यूको बैंक अपने रिटायर्ड सीनियर सिटीजन स्टाफ को 1 साल से कम अवधि वाली एफडी स्कीम पर 1.25 प्रतिशत और 1 साल से ज्यादा अवधि वाली एफडी स्कीम पर सामान्य से 1.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज देता है।
भारत में लॉन्च हुआ! Samsung Galaxy A17 5G, 5000mAh की बैटरी के साथ 50MP का कैमरा, जानिए कीमत
₹2,00,000 जमा करें और पाएं ₹28,200 का फिक्स ब्याज
अगर आप सामान्य नागरिक हैं और यूको बैंक में 2 साल की एफडी में 2 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 2,25,965 रुपये मिलेंगे, जिसमें 25,965 रुपये का फिक्स ब्याज भी शामिल है। वहीं अगर एक सीनियर सिटीजन यूको बैंक में 2 लाख निवेश करते है 2 साल की एफडी में तो वो मैच्योरिटी पर पाते है कुल ₹2,28,200 रुपए। इस राशि में शामिल है ₹28,200 रुपए का फिक्स ब्याज भी। आपको जानकारी देते हुए बता दे की आपको एक तय समय के बाद ब्याज का फिक्स पैसा मिलता है एफडी स्कीम्स के अंतर्गत, और तब कोई ज्यादा छुपी शर्ते लागू नहीं होती है।
Ration Card New Rule : अब फ्री मिलेगा गेंहू, चावल, बाजरा, नमक व तेल, नया नियम 1 सितंबर से लागू
Disclaimer
केवल जानकारी के हेतु लिखा गया है यह आर्टिकल। अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेकर ही किसी भी प्रकार की स्कीम या वित्तीय जोखिम में निवेश करें। यह ब्लॉग पेज नहीं होगा किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी।
