फसल बर्बाद? अब चिंता नहीं! राजस्थान सरकार देगी 72 घंटे में नुकसान की रिपोर्ट पर तुरंत राहत ₹22,500 प्रति हेक्टेयर राशि
(बाजरा, ज्वार, तिल, ग्वार, मूंग, मूंगफली, और कपास)
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana:– राजस्थान में भारी बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान के लिए सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा दे रही है. लेकिन नुकसान की सूचना 72 घंटे में देना अनिवार्य है.
हर महीने ₹15,000 पेंशन देने वाली LIC की जीवन उत्सव योजना, जानिए डिटेल्स
जानें किन फसलों पर मिलेगा मुआवजा (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana)
जयपुर जिला परिषद के संयुक्त निदेशक (कृषि विस्तार) कैलाश चंद मीणा ने बताया कि खरीफ 2025 में जिले की अधिसूचित फसलों में मूंग, मूंगफली, ज्वार, तिल, ग्वार और चावला शामिल हैं. इन फसलों को सूखा, बाढ़, जलभराव, कीट-रोग, ओलावृष्टि, चक्रवात, बिजली गिरने या प्राकृतिक आग से नुकसान होने पर बीमा मुआवजा मिलेगा. कटाई के बाद सुखाने के लिए रखी फसलों को चक्रवात, बेमौसम बारिश या ओलावृष्टि से नुकसान होने पर व्यक्तिगत स्तर पर नुकसान का आकलन होगा.
सूचना देने के आसान तरीके (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana)
किसान फसल खराबे की जानकारी ‘कृषि रक्षक पोर्टल’, हेल्पलाइन नंबर 14447, पीएमएफबीवाई क्रॉप इंश्योरेंस ऐप या चैटबोट नंबर 7065514447 के जरिए दे सकते हैं. समय पर सूचना देना जरूरी है ताकि बीमा लाभ मिल सके.
तहसीलवार समन्वयक नियुक्त (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana)
एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड को खरीफ 2025 के लिए बीमा कंपनी बनाया गया है. कंपनी ने हर तहसील में समन्वयक नियुक्त किए हैं, जो किसानों की मदद करेंगे. जिला समन्वयक मगनलाल मीणा (8006867172) हैं. तहसीलवार समन्वयकों में आंधी के लिए रामसिंह सैनी, आमेर के लिए पिंकी मीणा, बस्सी के लिए मुकेश कुमार शर्मा, चाकसू के लिए सरोज जाट, चौमूं के लिए भंवरलाल बुनकर और मोहनलाल यादव.
वहीं दूदू के लिए रवि गुर्जर, जयपुर के लिए बनवारीलाल यादव, जमवारामगढ़ के लिए मुकेश कुमार जाट, जोबनेर के लिए मूलचंद बाना, कालवाड़ के लिए किशन शर्मा, किशनगढ़ रेणवाल के लिए पवन कुमार कुमावत, कोटखावदा के लिए हितेश्वर सिंह नाथावत, माधोराजपुरा के लिए रमेश चौधरी, मौजमाबाद के लिए बेवकांता मंडल, फागी के लिए अजीत सिंह कौरव और रमन शर्मा, फुलेरा के लिए श्रवणलाल यादव, सांगानेर के लिए नरेंद्र कुमार शर्मा, शाहपुरा के लिए रामकरण जींगवाड़िया और तूंगा के लिए जसवंत मीणा शामिल हैं.
SME Credit Cards : मोदी सरकार दे रही क्रेडिट कार्ड, 5 लाख रुपये है लिमिट, इन लोगों के लिए खुशखबरी
