Lado Protsahan Yojana : बेटी के पैदा होने से शादी तक का खर्चा उठाएगी सरकार, मिलेंगे 50,000 रुपये, कैसे करें अप्लाई?
वास्तव में भारत सरकार जरूरतमंदों के लिए काफी प्रगतिशील योजनाएं चला रही है। यह योजनाएं जरूरतमंदों की काफी हद तक मदद करती है। काफी बड़ी संख्या में इन योजनाओं से लोग जुड़ते भी है। आज सरकार की तरफ से चलने वाली ऐसी ही एक प्रगतिशील योजना की आपको हम जानकारी देने वाले हैं। इस योजना का नाम है Lado Protsahan Yojana।
बेटी का जन्म होने पर उसे आज भी समाज के कई गांव और कस्बों में बोझ माना जाता है। लोग बेटी के पैदा होते ही उसके दहेज और शादी की फिजूल चिंता में लग जाते हैं। इसी पुरानी सोच को खत्म करके बेटियों की अच्छी परवरिश को प्रोत्साहन देने हेतु सरकार ने शुरू कर दी है यह नई स्कीम। Lado Protsahan Yojana की सम्पूर्ण जानकारी हम आपको आगे प्रदान करेंगे।
Lado Protsahan Yojana : जानकारी
कई प्रकार की स्कीम्स शुरू होती है सरकार द्वारा बेटियों की पढ़ाई के लिए। सरकार की जीस स्कीम की आज हम आपको जानकारी देंगे वह उठाती है बेटियों की पढ़ाई से लेकर शादी तक का खर्च। अलग-अलग समय सीमा पर सरकार की ओर से इस स्कीम के अंतर्गत मिलती है आर्थिक सहायता।
हर महीने ₹15,000 पेंशन देने वाली LIC की जीवन उत्सव योजना, जानिए डिटेल्स
Lado Protsahan Yojana : कौन कर सकता है आवेदन?
– राजस्थान द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम के लिए यह आवश्यक है कि बेटी का जन्म राजस्थान में हुआ है।
– जिन बेटियों का जन्म साल 2016 के बाद हुआ है केवल उन बेटियों को मिलेगा स्कीम का फायदा।
– यह आवश्यक है की बेटी का जन्म किसी ऐसे सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में हो, जो रजिस्टर्ड हो जनानी सुरक्षा योजना के अंतर्गत।
– दो बेटियों तक को लाभ मिल सकता है स्कीम के अंतर्गत।
– आधार कार्ड और भामाशाह कार्ड होना जरूरी है माता-पिता के पास।
Lado Protsahan Yojana : आवेदन कैसे करे?
इस स्कीम में किया जाता है! ऑफलाइन आवेदन। सबसे पहले नजदीकी मौजूद सभी गर्भवती महिलाओं की जानकारी लेती है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर्स। फिर नजदीकी अस्पताल में भेजी जाती है यह जानकारी। यह पूरी जानकारी RCH के अंतर्गत रजिस्टर होकर इसकी ऑनलाइन एंट्री होती है PCTS पोर्टल पर। अगर कोई ऐसा व्यक्ति है जिसके पास भामाशाह कार्ड नहीं है तो वह उसे बना सकता है ई-मित्र केंद्र द्वारा। सभी दस्तावेजों की जांच होने पर ही शुरू होता है किस्त मिलना।
PM Awas Yojana 2.0 – ₹2.5 लाख तक लाभ घर बनाने, जानिए आवेदन प्रक्रिया
Lado Protsahan Yojana : आवश्यक दस्तावेज
स्कीम में आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेज जरूरी है जैसे की भामाशाह कार्ड या आधार कार्ड, बेटी का आधार कार्ड, बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल सर्टिफिकेट और मोबाइल नंबर।
Lado Protsahan Yojana : स्कीम के अंतर्गत कितना लाभ मिलेगा?
– बेटी के जन्म होने पर मिलते है ₹2,500
– वैक्सीनेशन के एक साल बाद भी मिलते है ₹2,500
– पहली कक्षा में दाखिला लेने पर मिलते हैं ₹4,000
– छठवीं कक्षा में पहुंचने पर मिलते हैं ₹5000
– दसवीं कक्षा में पहुंचने पर मिलते हैं ₹11,000
– 12वीं कक्षा में पहुंचने पर मिलते हैं ₹25,000
इस तरह अलग-अलग स्टेज पर सरकार की और से मिलती है आर्थिक सहायता। यह स्कीम बेटियों को आर्थिक परेशानियों से बचाते हुए उनके जीवन में सोच और महत्वाकांक्षा बढ़ाने में मदद करेगी।
SME Credit Cards : मोदी सरकार दे रही क्रेडिट कार्ड, 5 लाख रुपये है लिमिट, इन लोगों के लिए खुशखबरी
