PM Kisan Yojana : 2000 रुपये जमा होते ही मिलेगा अलर्ट! मोबाइल नंबर ऐसे करें अपडेट
PM Kisan Yojana:– 19 नवंबर को किसानों के बैंक खाते में जमा की जाएगी पीएम किसान सम्मन निधि योजना की 21वीं किस्त। इस किस्त का इंतजार काफी समय से कर रहे थे किसान। PM Kisan के आधिकारिक X हैंडल से अब मिल चुकी है इस बात की पुष्टि। किस्त के संबंध में जरूरी अलर्ट पाने हेतु किसानों को अपडेट करना होगा अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर। दो तरीकों से की जा सकती है यह प्रक्रिया:
PM Kisan Tractor Yojana 2025 : किसानों को ₹2 लाख तक की मदद, आज से आवेदन शुरू
1) ऑनलाइन:– pmkisan.gov.in की वेबसाइट से
2) ऑफलाइन:– नजदीकी कृषि कार्यालय या CSC सेंटर में जाकर
PM Kisan Yojana : जानकारी
पीएम किसान सम्मन निधि की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे देश के करोड़ों किसान। अब इसका समय तय हो गया है। सरकार के अनुसार 19 नवंबर को किसानों के बैंक खातों में भेजी जाएगी ₹2,000 की राशि। PM Kisan के आधिकारिक X हैंडल पर भी शेयर की गई है यह जानकारी। कई महीनो से इस भुगतान का इंतजार कर रहे थे किसान। सरकार की पुष्टि के बाद अब जल्द ही खत्म होने वाला है उनका इंतजार।
PM Kisan Yojana की 21वीं किस्त का अलर्ट अपने फोन पर पाने के लिए तुरंत अपडेट कर ले अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर। पोर्टल पर अगर आपका नंबर अपडेट नहीं है, तो आपको नहीं मिलेंगे जरूरी मैसेज और नोटिफिकेशन। घर बैठे अपने मोबाइल फोन से अपना फोन नंबर अपडेट कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी हमने आपको आगे विस्तार से प्रदान की है।
PM Kisan Yojana : पोर्टल पर ऑनलाइन अपडेट कैसे करें अपना नंबर?
अगर आपने पोर्टल पर नंबर गलत दर्ज किया है, या आपका मोबाइल नंबर बदल गया है, तो उसे आप ऑनलाइन कर सकते हैं अपडेट। फॉलो करिए यह स्टेप्स:
- सबसे पहले जाए pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर
- चुने ‘update mobile number’ का ऑप्शन
- दर्ज करें अपना आधार नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर
- कैप्चा भरकर ‘search‘ पर करे क्लिक
- अपनी प्रोफाइल खुलने पर दर्ज करें अपना नया मोबाइल नंबर
- फिर करे ‘submit’ पर क्लिक
- अब पूरा करे OTP वेरिफिकेशन
- कंफर्म होने के बाद अपडेट हो जाएगा आपका नया नंबर
PM Kisan Yojana Live Update : ऑफलाइन अपडेट कैसे करें अपना नंबर?
जो लोग इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते वह ऑफलाइन तरीके से भी बदल सकते हैं अपना मोबाइल नंबर। इसके लिए आपको जाना होगा नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या स्थानीय कृषि कार्यालय में। अनिवार्य है आपके पास आधार कार्ड और PM-Kisan रजिस्ट्रेशन नंबर होना। वहां जाकर आप आसानी से अपडेट करवा सकते हैं अपना मोबाइल नंबर।
PM Surya Ghar Yojana : अब 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, क्या है पीएम सूर्यघर योजना और कैसे उठाएं लाभ?
