Sukanya Samriddhi Yojana : ₹250 जमा कर शुरू करे यह स्कीम, मैच्योरिटी पर पाएं ₹71.82 लाख, जानिए कैसे 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Sukanya Samriddhi Yojana : ₹250 जमा कर शुरू करे यह स्कीम, मैच्योरिटी पर पाएं ₹71.82 लाख, जानिए कैसे
KCC Karj Mafi Scheme 2025 : नई सूची जारी! 2 लाख तक का कर्ज माफ, किसानों के चेहरे खिल उठे!

KCC Karj Mafi Scheme 2025 : नई सूची जारी! 2 लाख तक का कर्ज माफ, किसानों के चेहरे खिल उठे!

Sukanya Samriddhi Yojana:– सालाना 8.2% ब्याज दे रही है इस समय यह योजना। अक्टूबर से दिसंबर 2025 की तिमाही के लिए निर्धारित हुए है यह दर। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में भी मिलता है इस तरह का ब्याज दर। इसी के चलते इस योजनाओं को उन पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में गिना जाता है जो देती है सबसे ज्यादा रिटर्न।

Sukanya Samriddhi Yojana : जानकारी

आज भी माता-पिता के लिए सबसे पसंदीदा स्मॉल सेविंग स्कीम मानी जाती है सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), जिसे सुकन्या समृद्धि अकाउंट (SSA) भी कहते हैं। ‘बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत सरकार ने बेटियों की लंबी अवधि की आर्थिक सुरक्षा के लिए शुरू की थी यह योजना। यह स्कीम फिलहाल देती है सालाना 8.2% ब्याज। अक्टूबर 6 दिसंबर 2025 की तिमाही के लिए तय किया गया है यह दर। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में भी मिलता है इतना ही ब्याज। इसी के चलते यह योजना पोस्ट ऑफिस की सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली योजनाओं में शामिल है।

Gargi Puraskar Yojana 2025 : गार्गी पुरस्कार योजना के तहत सरकार देगी 10वीं पास को 3000 रूपए और 12वीं पास को ₹5000

Gargi Puraskar Yojana 2025 : गार्गी पुरस्कार योजना के तहत सरकार देगी 10वीं पास को 3000 रूपए और 12वीं पास को ₹5000

Sukanya Samriddhi Yojana : जमा हुए ₹3.25 लाख करोड़

देश में सुकन्या समृद्धि योजना के चार करोड़ से अधिक कहते खुल चुके हैं, और यह जानकारी हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से हासिल होती है। इनमें अब तक जमा हो चुकी है ₹3.2 लाख करोड रुपए से अधिक की रकम। इससे हमें यह पता चलता है कि अपनी बेटियों की पढ़ाई और शादी के खर्चों के लिए लोग सुकन्या समृद्धि योजना को मानते हैं एक भरोसेमंद निवेश। इस योजना में अपनी बेटी के नाम पर खाता खोलते हैं माता-पिता या अभिभावक। पूरी राशि अकाउंट मैच्योर होने पर इस्तेमाल की जा सकती है बेटी की शिक्षा या शादी के खर्च के लिए।

Sukanya Samriddhi Yojana : 21 साल में मैच्योरिटी और टैक्स फ्री कमाई

इस योजना का फिलहाल ब्याज दर 8.2% है जो सरकार हर तिमाही अपडेट करती है। इस योजना में मिलने वाला ब्याज दर पूरी तरह टैक्स फ्री होता है और यही है इस योजना की सबसे बड़ी खासियत। धारा 80c के तहत ₹1.5 लाख रुपए तक की टैक्स छूट भी पाते हैं पुरानी टैक्स प्रणाली चुनने वाले लोग। स्कीम में आप अधिकतम ₹1.5 लख रुपए और कम से कम ₹250 रुपए कर सकते हैं जमा। अकाउंट 21 साल बाद मेच्योर माना जाता है, मगर जमा करने की अवधि 15 साल होती है। आखरी 6 वर्षों में कोई राशि जमा न करने पर भी मिलता रहता है खाते पर ब्याज।

Rajasthan CM Kisan Samman Nidhi : पीएम सम्मान की किस्त के बाद अब राजस्थान के CM की तरफ से भी किसानों को मिलेंगे 2000 रुपये! जानें कब तक आएगी किस्त

Rajasthan CM Kisan Samman Nidhi : पीएम सम्मान की किस्त के बाद अब राजस्थान के CM की तरफ से भी किसानों को मिलेंगे 2000 रुपये! जानें कब तक आएगी किस्त

Sukanya Samriddhi Yojana : बेटियां पाएंगी ₹71.82 लाख

बेटी के जन्म से अगर कोई माता-पिता हर साल ₹1.5 लाख रुपए सुकन्या समृद्धि योजना में जमा करते हैं, तो 15 साल में जमा होते हैं कुल 22.5 लख रुपए। इस रकम पर करीब ₹49.32 लाख का ब्याज मिलता है अगर हम मौजूदा 8.2% का ब्याज दर पकड़े। इस प्रकार 21 की उम्र होने पर बेटी को मिलते हैं लगभग ₹71,82,119 रुपए। कम जोखिम में बड़ा फंड तैयार करने का एक आसान तरीका मानी जाती है यह योजना। इस योजना में मिलते हैं तीन फायदे जो है सरकारी सुरक्षा, टैक्स बेनिफिट और गारंटीड रिटर्न।

About The Author

Hello, I am Prakash Gehlot, Full Full-Time Blogger and Content Creator at Studyexpress.in the Website. I have 06+ years of experience in Digital Marketing and Content Creation in various fields like Govt Job, Exam Syllabus, Career News, Exams Preparation, etc

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel