Silver Price Crash : एक ही दिन में ₹31000 गिर गया चांदी का भाव, ये 5 कारण हैं जिम्मेदार
Silver Price Crash : MCX पर चांदी एक ही दिन में 31,000 रुपये टूट गई, जिससे बाजार में हड़कंप मच गया। रिकॉर्ड हाई के बाद अचानक आई भारी गिरावट से निवेशकों को बड़ा झटका लगा है। आखिर क्या वजह रही इस तेज क्रैश की, जानिए इसके पीछे के 5 बड़े कारण।
Aadhar UIDAI Update : ऐसे आधार कार्ड धारकों पर होगी कड़ी कार्रवाई, जेल और ₹1 लाख जुर्माना तय
Silver Price Crash : चांदी के भाव में सोमवार को भारी गिरावट आई। चांदी की कीमत MCX पर करीब 31,000 रुपये प्रति किलोग्राम टूट गई। मुनाफा काटने के लिए निवेशकों की भारी बिकवाली हुई। इसी सत्र में चांदी गिरावट से पहले 2,54,174 रुपये प्रति किलो का रिकॉर्ड हाई बना चुकी थी। लेकिन, फिर यह गिरकर 2,22,504 रुपये तक आ गई।



