Jeevan Anand Policy : LIC का धांसू प्लान, 1400 रुपये की बचत पर मिलेंगे पूरे 25 लाख, जिंदगी भर बीमा कवरेज अलग से
Jeevan Anand Policy:– LIC की ‘जीवन आनंद’ पॉलिसी कम निवेश में मोटे रिटर्न का बेहतरीन विकल्प है. महज 1400 रुपये की मासिक बचत से आप 25 लाख रुपये तक का फंड तैयार कर सकते हैं. इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि मैच्योरिटी का पैसा मिलने के बाद भी जिंदगी भर 5 लाख रुपये का रिस्क कवर जारी रहता है, जो परिवार को अतिरिक्त सुरक्षा देता है.
किसान ध्यान दें… PM Kisan Yojana की रकम पर जल्द आने वाला है! ये बड़ा अपडेट
कम रकम लगाकर अच्छा रिटर्न पाने का बढ़िया विकल्प मानी जाती है LIC कि ‘जीवन आनंद’ पॉलिसी। हर महीने ₹1400 बचाने पर लगभग ₹25 लाख रुपए की रकम जुटा सकती है यह योजना। पॉलिसी की मैच्योरिटी पर पैसा मिल जाने के बाद भी ₹5,00,000 का लाइफ कवर जारी रहता है, और यही है इस योजना की सबसे खास बात। परिवार को लंबे समय तक अतिरिक्त सुरक्षा देती है यह सुविधा।
Jeevan Anand Policy : जानकारी
देश की सबसे पुरानी और भरोसेमंद बीमा कंपनियों में गिनी जाती है भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)। सुरक्षित निवेश और परिवार के भविष्य की सुरक्षा की बात हो, तो आज भी ज्यादातर लोगों की पहली पसंद है LIC। LIC की Jeevan Anand पॉलिसी आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है अगर आप एक ऐसी पॉलिसी चाहते हैं जिसमें आपकी बचत बढ़े और आपके बाद भी आपके परिवार को सहारा मिले। ‘प्लान नंबर 915’ टर्म इंश्योरेंस और सेविंग का मिला-जुला प्लान है यह पॉलिसी। इसी वजह से इसमें आपको मिलते हैं एक साथ दोनों तरह के फायदे।
Jeevan Anand Policy : पॉलिसी के बड़े फायदे
“प्रीमियम कितना देना पड़ेगा?” बीमा लेते समय इस बात को लेकर हमेशा परेशान रहते हैं लोग। ‘जीवन आनंद’ पॉलिसी का प्रीमियम ज्यादा नहीं होता जो आम लोगों के बजट में फिट होता है, यही है इस पॉलिसी की सबसे खास बात। उदाहरण के लिए समझते हैं कि आपकी उम्र 35 साल है और आप चुनते है ₹5,00,000 (5 लाख रुपए) के सम एश्योर्ड (sum assured) का विकल्प, तो 35 साल की पॉलिसी अवधि चुनने पर आपको देना पड़ेगा लगभग ₹16,300 रूपये सालाना प्रीमियम।
Rajasthan Atal Pension Scheme : राजस्थान के मजदूरों को मिलेंगे हर महीने 5000 रुपये, बस इस योजना में करना होगा आवेदन!
अगर इसे महीने के हिसाब से देखे तो रकम बनती है करीब ₹1400। मतलब रोज के हिसाब से लगभग ₹45 – ₹46 रुपए की बचत। पूरी पॉलिसी अवधि में आप कुल मिलाकर जमा करेंगे लगभग ₹5.70 लख रुपए। मगर पॉलिसी मैच्योर होने पर अभी की बोनस दरों के अनुसार आपको एक साथ मिल सकते हैं करीब ₹25 लख रुपए। इस रकम में शामिल होता है ₹5,00,000 का बेसिक सम एश्योर्ड, लगभग ₹8.60 लाख रुपए का वेस्टेड सिंपल रिविजनरी बोनस और करीब ₹11.50 लाख रुपए का फाइनल एडिशनल बोनस।
Jeevan Anand Policy : जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी
इस पॉलिसी पर बिल्कुल फिट बैठती है LIC की मशहूर टैगलाइन। इस पॉलिसी में मिलने वाला ‘होल लाइफ कवर’ (whole life Coverage) ही है जीवन आनंद पॉलिसी की सबसे खास बात। ज्यादातर बीमा पॉलिसी मैच्योरिटी पर खत्म हो जाती है, लेकिन यहां ऐसा नहीं होता। ऊपर दिए गए उदाहरण के अनुसार ₹25 लख रुपए की मैच्योरिटी राशि मिल जाने के बाद भी यह पॉलिसी बंद नहीं होती, बल्कि जारी रहती है।
मैच्योरिटी पूरी होने के बाद भी इस पॉलिसी में पूरे जीवन के लिए जारी रहता है ₹5,00,000 (5 लाख रुपए) का जोखिम कवर। यानी भविष्य में पॉलिसी धारक का निधन जब भी हो (चाहे उम्र 100 वर्ष हो) तो नामांकित व्यक्ति को ₹5 लख रुपए अलग से दिए जाते हैं। इस तरह यह पॉलिसी दो तरह से फायदे देती है:
– पहली बार पॉलिसी के मैच्योर होने पर रकम मिलती है
– दूसरी बार मृत्यु के बाद परिवार को भुगतान किया जाता है
Jeevan Anand Policy : टैक्स बचत की जानकारी
टैक्स बचत भी है जीवन आनंद पॉलिसी का एक अतिरिक्त फायदा। इस पॉलिसी के लिए प्रीमियम जमा करने पर आपको मिलती है आयकर की धारा 80C के तहत छूट। इसके साथ ही धारा 10(10D) के अनुसार पूरी तरह टेक्स्ट-मुक्त रहती हैं पॉलिसी के मैच्योर होने पर मिलने वाली रकम और मृत्यु लाभ।
Rajasthan Lado Protsahan Yojana : घर में बेटी है तो मिलेंगे पूरे ₹1.50 लाख – जानिए लाडो प्रोत्साहन योजना
जरूरत पड़ने पर आपके लिए सहारा बन सकती है यह पॉलिसी। पॉलिसी के 2 साल पूरे हो जाने पर आप इसके खिलाफ लोन भी ले सकते हैं। इस पॉलिसी में ग्रेस पीरियड मिलता है, तो अगर कभी प्रीमियम भरना छूट भी गया तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होती। मासिक प्रीमियम पर दी जाती है 15 दिन की मोहलत और बाकी भुगतान तरीकों पर 30 दिन की अतिरिक्त मोहलत। 18 से 50 साल की उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध है यह प्लान, और 15 से 35 साल के बीच चुनी जा सकती है पॉलिसी अवधि। इसके अलावा सुरक्षा और बढ़ाने के लिए आप चाहे तो इसमें जोड़ सकते हैं एक्सीडेंटल डेथ और क्रिटिकल इलनेस जैसे राइडर।



