PM kisan 21st Installmen : 21वीं किश्त के ₹2000 कब आएंगे किसानों के खाते में? लेटेस्ट अपडेट जानिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
PM kisan 21st Installmen : 21वीं किश्त के ₹2000 कब आएंगे किसानों के खाते में? लेटेस्ट अपडेट जानिए

PM kisan 21st Installmen हाल ही में देश के करोड़ों किसानों के लिए एक अच्छी खबर आई है। किसानों के बैंक खाते में आने वाली है प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana 21st installment) की अगली 21वीं किश्त। किसान लगातार यह जानना चाह रहे हैं कि कब आएगा उनके बैंक खाते में 21वीं किश्त का पैसा। इस योजना के अंतर्गत जुड़े हुए अगर आप एक पात्र किसान हो और ₹2000 की किस्त का इंतजार कर रहे हो, तो आपके लिए आई है एक बेहद जरूरी खबर।

Ration Card : राशन कार्ड धारकों की हो गई मौज! 3 महीने का राशन मिलेगा एक साथ

किस महीने जारी होगी पीएम किसान योजना (PM Kisan 21st Installment date) की 21वीं किश्त? किन किसानों के बैंक खाते में इस बार आएंगे ₹2000? किन किसानों को होना पड़ेगा वंचित योजना से मिलने वाली किस्त से? इन सारे प्रश्नों के उत्तर हम बताएंगे आपको आगे।

PM Kisan Yojana क्या करती है?

पीएम किसान योजना (PM kisan 21st Installmen) के अंतर्गत दी जाती है पात्र किसानों को सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता। यह राशि किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से। योजना के अंतर्गत मिलने वाली ₹6000 की राशि, किसानों को साल में 3 बार ₹2000 के समान किश्तों में मिलती है। इस धनराशि की मदद से किसान अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सके, यह है इस योजना का उद्देश्य।

साइकिल के बजट में खरीदे Honda Shine Electric… 231 Km रेंज, 3000W BLDC मोटर और 10 साल की वारंटी के साथ

सरकार द्वारा चलाई गई पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana 21st Installment) बस उन्हीं किसानों को इस योजना के अंतर्गत लाभ देती है जो किसान इस योजना के अंतर्गत होते है पात्र।

कब होगी जारी पीएम किसान योजना की 21वीं किश्त?

इस योजना के अंतर्गत अब तक पत्र किसानों को कुल 20 किश्ते (PM Kisan 21st Installment) हो चुकी है जारी, और 21वीं किश्त के लिए इंतजार कर रहे हैं किसान काफी समय से। पीएम किसान योजना की 21वीं किश्त (PM kisan 21st Installmen) मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हो सकती है जारी नवंबर या दिसंबर के महीने में। यह अनुमान इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि चार-चार महीने के अंतराल पर आती है योजना की किश्तें।

Kisan Credit Card Scheme : किसानों के लिए सरकार ने शुरू की शानदार योजना, 5 मिनट में मिलेगा ₹300000 का लोन, ब्याज मात्र 4% 

पीएम किसान योजना के अंतर्गत मिलने वाली अगली किश्त (PM – Kisan Next Installment) की तारीख को लेकर नहीं आई है अब तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा।

यह काम पूरा करले आप जल्द ही, वरना अगली किश्त फँस सकती है !

अगर आप पाना चाहते है पी एम किसान सन्मान निधी योजना की अगली किश्त (PM kisan 21st Installmen) का लाभ, तो आपका ई-केवायसी और भू-सत्यापन (Land Verification) का पुरा होना है बहुत ज्यादा जरुरी।

आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होना, और उसमें डीबीटी का ऑप्शन ऑन होना भी है काफी ज्यादा महत्वपूर्ण। अगर आपने यह प्रक्रिया नहीं की है तो फँस सकती है आपको मिलने वाली किश्त।

Honor X7c 5G : गिरने पर भी ना टूटने वाला रफ ऐंड टफ फोन हुआ लॉन्च ₹14,999 में, 50MP कैमरा और 16GB रैम के साथ

PM Kisan Yojana : e-KYC करने का सही तरीका

पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी (PM Kisan e-KYC Update) अगर अपने अभी तक नहीं की है, तोह इसे आप पीएम किसान की वेबसाइट – pmkisan.gov.in पर या CSC सेंटर पर कर सकते है बायोमैट्रिक से।

  • पहले आपको जाना होगा pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर
  • फिर आप करें क्लिक e-KYC आप्शन पर
  • आधार नंबर डालकर करें OTP वेरीफिकेशन
  • OTP से वेरिफिकेशन ना होने पर आप जा सकते हैं नजदीकी CSC सेंटर पर e-KYC को बायोमेट्रिक से पूरा करने।

PM Awas Yojana 2.0 – ₹2.5 लाख तक लाभ घर बनाने, जानिए आवेदन प्रक्रिया

नहीं आएगी इन किसानों के खाते में ₹2000 की किश्त!

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीती 2 अगस्त को वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में जारी की थी किसान सम्मन निधि योजना (PM kisan 21st Installmen) की 20वीं किश्त, जिसका लाभ मिला था 9.70 करोड़ किसानों को। योजना की 21वीं किस्त भी उसी तरह इस बार ट्रांसफर की जाएगी पात्र किसानों के बैंक खाते में।

जिन किसानों ने समय पर ई-केवाईसी या भू-सत्यापन नहीं कराया, उन्हें रखा जा सकता है योजना की किश्त से वंचित। पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप चेक कर सकते हैं अपना नाम और एलिजिबिलिटी।

Super Splendor Electric : लॉन्च होगी सुपर स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक, 150 की टॉप स्पीड और 340 किलोमीटर की लंबी रेंज के साथ

कैसे चेक करें बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम?

बेनिफिशियरी लिस्ट में आपका नाम होने पर आपको मिलेगी अगली किश्त। आप खुद अपना नाम चेक कर सकते हैं पीएम किसान की बेनिफिशियरी लिस्ट (PM Kisan Beneficiary List) में।

  • सबसे पहले आप जाए पीएम किसान की ऑफिशल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर
  • फिर आप करे ‘Farmer Corner’ में ‘Beneficiary List’ सलेक्ट
  • फिर भरे राज्य, जिला, गांव, ब्लॉक की डिटेल्स
  • फिर करे ‘Get Report’ पर क्लिक
  • आपका नाम लिस्ट में है या नहीं, यह आपकी जानने में मदद करेगा

पीएम किसान योजना की अगली किश्त (PM Kisan ki 21 kisht) अपने बैंक खाते में बिना कोई तकलीफ पाने के लिए आप एक बार चेक करले अपने दस्तावेज और सारी जानकारियां, ताकि ना हो आपको कोई परेशानी।

About The Author

Hello, I am Prakash Gehlot, Full Full-Time Blogger and Content Creator at Studyexpress.in the Website. I have 06+ years of experience in Digital Marketing and Content Creation in various fields like Govt Job, Exam Syllabus, Career News, Exams Preparation, etc

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel