प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना:— अब राजस्थान में दूसरी बेटी के जन्म पर बिना फॉर्म भरे मिलेंगे ₹6,000: मातृ वंदना योजना जुड़ेगी PCTS पोर्टल से, अधिक महिलाओं को मिलेगा लाभ, क्योकि राजस्थान सरकार ने गरीब महिला ओ के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना शरू किया गया है!

इस योजना में लाभ उठाने के लिए अलग से कोई भी फार्म भरने की कोई भी जरूरत नही है! क्योकि केंद्र सरकार ने जल्द ही इस योजना को राजस्थान के चिकित्साब विभाग के पोर्टल से जोड़ने जा रही है! इस योजन में महिलाओ को सीधा लाभ मिल सकता है! क्योकि इस योजना में दस्तावेजो की जानकरी की गलतियों के चलते इस योजना से वंचित रह जाने वाली महिलाओं को लाभ मिल सकता है!
क्या है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना?
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना महिलाओ के हित के लिए बनाई गई है! इस योजन के तहत अगर महिला की पहली सन्तान होने पर सरकार द्वारा महिलाओ को दो किस्तों में 6500 रूपये और महिला की दूसरी सन्तान लडकी होने पर 6000 रूपये दिए जाते है! यह योजना राजस्थान में हर करीब 5 से 6 लाख महिलाओ को दिया जाता है!
वर्तमान प्रक्रिया और समस्याएं
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ उठने वाली महिला ओ को अब लम्बा फार्म भरने की कोई भी जरूरत नही है! जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और एएनएम की मदद ली जाती है!

दस्तावेजों का सत्यापन होता है और फिर फॉर्म योजना के पोर्टल पर अपलोड किया जाता है! हालांकि कई बार दस्तावेज अधूरे होने, गलत जानकारी भरने या कार्यकर्ता के समय पर न पहुंचने के कारण महिलाएं लाभ से वंचित रह जाती हैं! कभी-कभी दो बार पंजीकरण होने से फॉर्म रिजेक्ट भी हो जाता है!
अब क्या होगा बदलाव?
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना मे अब होगा बदलाव…. इस योजना में PCTS पोर्टल पहले से ही हर गर्भवती महिला का पूरा रिकॉर्ड रखता है इस पोर्टल को मातृ वंदना योजना से जोड़ दिए जाने पर दूसरी बेटी के जन्म पर लाभ लेने की प्रक्रिया स्वतः ही शुरू हो जाएगी! इसके लिए न तो फॉर्म भरने की जरूरत होगी! और न ही दस्तावेज जमा करवाने या सत्यापन करवाने में कोई दिक्कत होगी!

इस संबंध में राजस्थान में केंद्र सरकार की उच्च स्तरीय बैठक हो चुकी है! एकीकृत बाल विकास सेवा विभाग के निदेशक ओ.पी.बुनकर के अनुसार इस मॉडल को जल्द ही पूरे देश में लागू किया जा सकता है…!
| ✅सरकार की नई योजना, सभी किसानों को मिलेंगे ₹30000 प्रतिवर्ष, यहां जानें सम्पूर्ण जानकारी | ✅इन किसानों के खाते में नहीं आएंगे 20वीं किस्त के पैसे, चेक करें कहीं आप तो नहीं लिस्ट में |
