Rajasthan Free Electricity : राजस्थान में 150 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली योजना संचालन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी
Rajasthan Free Electricity:– मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में पंजीकृत घरेलू उपभोक्ताओं को इस योजना के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी हर महीने 150 यूनिट निःशुल्क बिजली। सौर ऊर्जा से मध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी यह बिजलीराजस्थान डिस्कॉम्स ने मुफ्त बिजली योजना के तहत हर महीने 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने के लिए बताए है! नए नियम। मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में पंजीकृत घरों को इस योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा की मदद से दी जाएगी!
Rajasthan Free Electricity हर महीने 150 यूनिट मुफ्त बिजली। जिनके पास अपने घर की छत पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने की सुविधा है, उन उपभोक्ताओं को मिलेगा पहले चरण में यह लाभ। 13 अक्टुबर को पोर्टल शुरू हो गए। और आपको बताते चले की पोर्टल शुरू होते ही 1.6 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं ने रूफटॉप सोलर लगवाने के लिए दी है अपनी सहमति।
Rajasthan Free Electricity जारी नियमों के तहत अपने घर की छत पर उपभोक्ता लगवा सकते हैं सोलर पैनल। सोलर संयंत्र की क्षमता के अनुसार, केन्द्र सरकार से उन्हें मिलेगी प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत अधिकतम ₹78,000 तक की सब्सिडी। कम से कम 1.1 किलोवाट का संयंत्र लगवाने पर राज्य सरकार की और से दी जाएगी ₹17,000 की अतिरिक्त सहायता। यह राशि DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधे उपभोक्ता के बैंक में भेजेगी डिस्कॉम।
SME Credit Cards : मोदी सरकार दे रही क्रेडिट कार्ड, 5 लाख रुपये है लिमिट, इन लोगों के लिए खुशखबरी
Rajasthan Free Electricity : पोर्टल पर पंजीकरण
जो पहले से मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना में शामिल है, केवल उन्हीं घरों को मिलेगा इस योजना का फायदा। साथ ही, उनके पास होनी चाहिए अपनी खुद की छत, जहां लगाया जा सके रूफटॉप सोलर सिस्टम। ऐसे उपभोक्ताओं को राजस्थान डिस्कॉम की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर करना होगा सहमति के लिए पंजीकरण। इसके बाद उन्हें रूफ टॉप सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए करना होगा पीएम सूर्यघर योजना की राष्ट्रीय पोर्टल पर पंजीकरण। वहां जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और चुनना होगा मान्यता प्राप्त वेंडर। ध्यान रखें कि सोलर रूफटॉप सिस्टम सिर्फ अपनी छत पर ही लगाया जा सकता है। नीचे दी गई है राजस्थान डिस्कॉम की वेबसाइट और मोबाइल ऐप की जानकारी।
– राजस्थान डिस्कॉम की वेबसाइट https://energy.rajasthan.gov.in, https://150unitmuftbijli.bijlimitra.com
– मोबाइल ऐप : BijliMitra
