Rajasthan Weather Update : राजस्थान में एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, शुरू होगा सर्दी का खतरनाक दौर!
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में 23 दिसंबर से एक कम वायुदाब का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसके चलते दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार हैं. इस दौरान कई शहरों में बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है, हालांकि फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. उत्तर दिशा से तेज गति से बर्फीली हवाएं चलने की आशंका है, जिससे दिन के समय मौसम शुष्क रहेगा. रात के तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है.
PM Kisan 22th Installment : PM किसान की 22वीं किस्त से पहले बड़ा अपडेट: क्या अब 6,000 की जगह किसानों के खाते में आएंगे 12,000 रुपये?
Rajasthan Weather Update मौसम विभाग की डेली डेटा रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. तापमान की बात करें तो सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 3.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं प्रदेश में आर्द्रता की औसत मात्रा लगभग 30 से 55 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई.




