Summer vacation 2025 : राजस्थान के स्कूलों में कब से होंगी गर्मियों की छुट्टियां, 10 साल बाद बदल गया फॉर्मेट…!:— राजस्थान राज्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आने वाले शिक्षा सत्र में बाद बदलाव किया है! क्योकि 2025 -2026 का नया सत्र 01 जुलाई से शुरू किया जाएगा! क्योकि नये सत्र में शिक्षा विभाग ने 10 साल बाद पुराने पैटर्न को वापिस आया गया है! 2025 -2026 मई माह से शुरू हो जाएगा! और ग्रीष्मावकाश के बाद 20 जून को ही वापस स्कूलें खोल दी जाती हैं।
Summer vacation 2025 : 10 साल बाद शिक्षा विभाग ‘पुराने ढर्रे’ पर लौटा
शिक्षा विभाग की ओर से मई माह 2025 के लिए जारी शिविरा पंचाग में इस बात का उल्लेख कर दिया गया है। शिविरा पंचाग में बताया गया है कि इस बार 17 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश होगा। शिविरा पंचाग में जून के पूरे महिने में ग्रीष्मावकाश दर्शाया गया है। इससे पहले 16 मई तक तमाम कक्षाओं के वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा एवं प्रगति पत्र का वितरण सहित चालू सत्र के बचे कार्यो को निपटाना होगा।

नया सत्र 1 जुलाई से होगा प्रारंभ
Summer vacation 2025 प्रदेश की तमाम सरकारी स्कूलों में नया सत्र 2025-26 इस बार 1 जुलाई से प्रारंभ होगा। बड़े बदलाव में इस बार शिक्षकों का अवकाश भी 30 जून तक रहेगा। अभी तक ग्रीष्मकालीन अवकाश कभी 18 जून तक तो कभी 23 जून तक रहता आ रहा था।

राजस्थान बोर्ड 10th रिजल्ट 2025: RBSE 10वीं का रिजल्ट कब होगा जारी| देखे संभावित समय और तारीख
CBSE 10th Result 2025 : सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 होने वाला है जारी यहां देखें रिजल्ट डेट…..!
