Yuva Udyami Protsahan Yojana : बिना गारंटी के सरकार दे रही युवाओं को ₹10 लाख का लोन
प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर और स्वरोजगार के अवसर देने के लिए राजस्थान सरकार ने शुरू की है मुख्यमंत्री युवा उद्योग प्रोत्साहन योजना 2025। राज्य के शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता दी जाएगी इस योजना के अंतर्गत, जिससे वे खुद का व्यवसाय शुरू करने के साथ दूसरों को भी रोजगार प्रदान कर सके।
340KM रेंज वाली Maruti Swift EV – जानिए कीमत और अन्य फीचर्स विस्तार से
Yuva Udyami Protsahan Yojana : योजना की अन्य जानकारी
पहली बार वर्ष 2023 में हुई थी मुख्यमंत्री युवा उद्योग प्रोत्साहन योजना की शुरुआत। इस योजना को वर्ष 2025 में और विस्तृत बनाकर हो रहा है अधिक युवाओं तक इसे पहुंचाने का प्रयास। आपको महत्वपूर्ण बात बताते चले कि केवल राजस्थान के स्थाई निवासी युवाओं को मिलेगा इस योजना का लाभ।
Yuva Udyami Protsahan Yojana : पात्रता
यह आवश्यक है कि इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु हो अधिकतम 35 वर्ष और न्यूनतम 18 वर्ष। इसी के साथ यह भी आवश्यक है कि आवेदक के पास हो स्नातक की डिग्री। केवल नए उद्योग की स्थापना के लिए मिलेगा योजना का फायदा। इसमें नहीं मिलेगी किसी प्रकार की सहायता पुराने उद्योगों के विस्तार या आधुनिकीकरण के लिए।
Yuva Udyami Protsahan Yojana : आसान कर्ज और ब्याज पर सब्सिडी
युवाओं को अधिकतम 1 करोड रुपए तक का ऋण उपलब्ध करवा रही है राजस्थान सरकार इस योजना के अंतर्गत। आपको बताते चले कि इसमें दी जाएगी 8% सब्सिडी 25 लाख तक के ऋण पर, और 6% सब्सिडी 25 लाख से लेकर 1 करोड़ रूपये तक के ऋण पर सात साल की अवधि के लिए। इस लोन के लिए किसी गारंटी कि या किसी चीज को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होगी, और यही है इस योजना की सबसे खास बात।
Yuva Udyami Protsahan Yojana : मार्जिन मनी में विशेष राहत
प्रारंभिक पूंजी जुटाना के लिए युवाओं को मार्जिन मनी सहायता भी मिलेगी इस योजना के अंतर्गत। आपको बताते चले कि सामान्य श्रेणी के युवाओं को 10% तक अधिकतम ₹5 लाख, और Sc-St वर्ग के युवाओं को 15% तक अधिकतम ₹5 लाख की मदद मिलेगी योजना के तहत। अगर नया उद्योग 3 साल तक बिना रुके काम करें, केवल तब यह मदद दी जाएगी।
Yuva Udyami Protsahan Yojana : वर्किंग कैपिटल की व्यवस्था
आपको बताते चले कि ट्रेडिंग, सर्विस और मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर शामिल है इस योजना में। युवाओं को 75% तक ऋण उपलब्ध कराई जाएगा उद्योग स्थापना के लिए। अधिकतम 2 व्यावसायिक वाहनों तक की सीमा तय की गई है परिवहन क्षेत्र में, जिनकी लागत हो सकती है 15 लख रुपए तक।
Yuva Udyami Protsahan Yojana : मोरोटोरियम पीरियड की जानकारी
सरकार ने 6 महीने का मोरोटोरियम पीरियड निर्धारित किया है युवाओं को व्यवसाय स्थापित करने का पर्याप्त समय देने के उद्देश्य से। युवाओं को इस समय नहीं रहेगा किसी प्रकार से ऋण चुकाने का दबाव, जिसके चलते नए उद्यमियों को आसानी होगी कारोबार खड़ा करने में।
SME Credit Cards : मोदी सरकार दे रही क्रेडिट कार्ड, 5 लाख रुपये है लिमिट, इन लोगों के लिए खुशखबरी
Yuva Udyami Protsahan Yojana : कौनसे क्षेत्र नहीं गिने जाएंगे
कुछ उद्योगों को इस योजना से बाहर रखा गया है राजस्थान सरकार द्वारा। इन उद्योगों में शामिल है शराब, तंबाकू, पटाखे, पॉलिथीन उत्पाद, रियल एस्टेट, खनन और शैक्षणिक संस्थाएं। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ यह योजना प्रदेश में उत्पन्न करेगी नए रोजगार के अवसर भी। विशेषज्ञ यह मानते हैं कि हजारों युवाओं को मिलेगा वर्ष 2025 में इस योजना का लाभ।
