Gold Rate 2026 : क्‍या सोने का भाव जाएगा 1.55 लाख के पार? पहले महीने में ही क्‍या चांदी छू सकती है 2.75 लाख रुपये का स्‍तर?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Gold Rate 2026 : क्‍या सोने का भाव जाएगा 1.55 लाख के पार? पहले महीने में ही क्‍या चांदी छू सकती है 2.75 लाख रुपये का स्‍तर?

Gold Rate 2026 सोमवार को खुलते के साथ ही सोने और चांदी के भाव ने अब तक के सबसे ऊंचे स्‍तर को छू ल‍िया. हालांक‍ि चढ़ते द‍िन के साथ दोनों के भाव में नरमी आ गई. लेक‍िन क्‍या साल 2026 में जाते ही सोने की कीमत 1.55 लाख प्रति‍ 10 ग्राम और चांदी 2.75 लाख प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर पहुंच जाएगी? जानें

Aadhar UIDAI Update : ऐसे आधार कार्ड धारकों पर होगी कड़ी कार्रवाई, जेल और ₹1 लाख जुर्माना तय

Aadhar UIDAI Update : ऐसे आधार कार्ड धारकों पर होगी कड़ी कार्रवाई, जेल और ₹1 लाख जुर्माना तय

Gold Rate 2026 मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार 29 द‍िसंबर को सोने के वायदा भाव में 4986 रुपये की ग‍िरावट आई, ज‍िसके बाद सोने की कीमत 134887 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर आ गई. वहीं चांदी की कीमत भी ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद 223900 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम पर आ गई.
Gold Rate 2026 हालांक‍ि अगर 1 जनवरी 2025 से कीमतों की तुलना करें तो सोने के भाव में अब तक करीब दोगुना का इजाफा हो चुका है. जनवरी 2025 में सोने का भाव 75,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम था, जो अब 1.35 लाख के पास पहुंच गया है. क्‍या साल 2026 में भी सोने के भाव में ये तेजी बनी रहेगी? आइये जानते हैं क‍ि एक्‍सपर्ट क्‍या कहते हैं
साल 2026 में सोने का भाव : Gold Rate 2026

टेक्निकल तौर पर, 2025 की जबरदस्त रैली के बाद, एक्‍सपर्ट्स साल 2026 में वैसे ही रिटर्न की उम्मीद नहीं करते हैं. लेकिन मौजूदा समय में कीमतें 2026 में MCX पर Rs 150000 से 155000 तक जा सकती हैं.

एक्सपर्ट्स की मानें तो ग्लोबल रेट में कटौती की संभावना, सेफ-हेवन अपील और मजबूत इंडस्ट्रियल डिमांड के कारण 2026 में सोने और चांदी की कीमतें अपनी तेजी बनाए रख सकती हैं, हालांकि, 2025 में शानदार तेजी के बाद, मुनाफे की रफ्तार धीमी हो सकती है, इसलिए ट्रेडर सतर्क हो सकते हैं.

LIC Smart Pension Scheme : कमाल है! LIC की ये स्‍कीम... जीवनभर मिलेगी 20,000 रुपये की पेंशन, जानिए किसे मिलेगा

LIC Smart Pension Scheme : कमाल है! LIC की ये स्‍कीम… जीवनभर मिलेगी 20,000 रुपये की पेंशन, जानिए किसे मिलेगा

एक्‍सपर्ट मानते हैं कि साल 2026 के पहले छमाही में कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतें बढ़कर 10 ग्राम के लिए 160000 रुपये तक पहुंच जाएंगी. वहीं इंडस्ट्रियल और इन्वेस्टमेंट डिमांड के कारण चांदी के वायदा भाव में भी इसी तरह की तेजी देखने को म‍िल सकती है.

About The Author

Hello, I am Prakash Gehlot, Full Full-Time Blogger and Content Creator at Studyexpress.in the Website. I have 06+ years of experience in Digital Marketing and Content Creation in various fields like Govt Job, Exam Syllabus, Career News, Exams Preparation, etc

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel